Sidhu Moosewala की हवेली पर पहुंचे Congress नेता, बलकौर सिंह के साथ बंद कमरे में चल रही मीटिंग

79
0

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कांग्रेस ने भी आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा और राजा वड़िंग सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार बनाने के लिए मनाने उनकी हवेली पहुंचे हैं।

PunjabKesari

कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जीत मोहिंदर सिंह की जगह बलकौर सिंह को टिकट दे सकती है या हो सकता है कि बैठक के बाद बलकौर सिंह कहें कि वह जीत मोहिंदर सिद्धू को ही समर्थन देंगे। अब बैठक खत्म होने के बाद ही साफ हो सकेगा कि बलकौर सिंह का अंतिम फैसला क्या होगा। क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हां कहेंगे या न। आपको बता दें सिद्धू मूसेवाल ने कांग्रेस से राजनीति में कदम रखा है। 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मनसा जिले से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए। आपको ये भी बता दें 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।