सी.जे.एस.पब्लिक स्कूल ने करवाई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता-

c-j-s-public-school-ne-kar

84
0

स्कूल प्रबंधक कमेटी व प्रिंसिपल सुश्री डॉ. रवि सुता जी द्वारा कक्षा पहली और दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए 30 सितंबर 2023 को विद्यालय प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने फोन एप्स और कक्षा दूसरी.के विद्यार्थियो ने थीम गेजेट्स- पर अपनी विभिन्न प्रस्तुति प्रस्तुत की।
इस प्रतियोगिता का जजमेंट श्रीमती एनमजोत कौर और श्रीमती रूचिका ने की ।
इन थीम्स के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न फोन एप्स जैसे -यूट्यूब, गूगल, पेटीएम आदि और गैजेट्स के अंतर्गत कैमरा ,कैलकुलेटर, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच आदि व उनके लाभ व हानियां के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती नीना मित्तल जी व प्रिंसिपल सुश्री डॉ. रवि सुता जी ने विद्यार्थियों के द्वारा की गई फैंसी ड्रेस की इस प्रतियोगिता की व बच्चों के इस नन्हे प्रयास की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही वे विभिन्न विषयों के बारे में भी सीखते हैं, इसलिए विद्यालय समय -समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए प्रतिबंध है। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली और दूसरी का नतीजा इस प्रकार रहा-
कक्षा पहली
प्रथम स्थान– हरसीरत और
मारवी
द्वितीय स्थान– हरगुन और युवंशी
तृतीय स्थान -इवराजजीत और मन्नत
कक्षा दूसरी.
प्रथम स्थान– पीहू और रत्नया
द्वितीय स्थान – मन्नत और रुद्रा
तृतीय स्थान -आराध्या और अनुषा