CIA स्टाफ जालंधर ने चोरी की कार सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार, 3 फरार

cia-staff-jalandhar-stole-from

142
0

जालंधर : पिस्तौल की नोक पर बीते दिन स्विफ्ट कार छीनने वाले 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ जालंधर को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना को ट्रेस कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी की कार और घटना में प्रयुक्त एक अन्य कार बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को बूटा पिंड नजदीक बिजली घर जालंधर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रभजीत सिंह बताया जा रहा है। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथी गियान उर्फ़ गैरी उर्फ़ डोडा, अक्षय कुमार उर्फ़ बच्चा और लवप्रीत सिंह के नाम बताए। फ़िलहा बाकि तीनों आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।