जालंधरः जिला जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के गुरु नानकपुरा स्थित एक निजी स्कूल में 6वीं कक्षा के छात्रा की पिटाई होने पर उसका सिर फर गया। इस घटना के बाद घायल बच्चे के माता पिता द्वारा स्कूल के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया गया। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में छुट्टी कर दी गई।
जानकारी के अनुसार स्कूल में लंच के समय अचानक बच्चों में लड़ाई हो गई। बात इतनी बढ़ गई एक बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिसकी उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है। इस घटना दौरान छात्र स्कूल में बेहोश हो गया, जिसे सभी ने मरा समझ लिया। तबाद में पता चला कि वह बेहोश था, इतने में तुरंत उसके माता-पिता को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे बच्चे के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया, जिसकों लेकर स्कूल के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की आपसी लड़ाई में छात्र के चोट लगी है।