चंडीगढ़: विनोद घई की जगह गुरमिंदर गैरी बन सकते है पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

chandigarh-vinod-ghai-ki-place-gu

53
0

चंडीगढ़: पंजाब की आम आदमी पार्टी के चलते पंजाब के एडवोकेट ज़रनल का तीसरी बार बदलाव हो रहा है। बता दें हाईकोर्ट में AG विनोद घई आज अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे। वहीं अब पंजाब के ने नए एडवोकेट ज़रनल एडवोकेट गुरविंदर गैरी होंगे। विनोद घई के पहले एडवोकेट ज़रनल अनमोल रत्त्न सिद्धु थे। जिनके बाद ये पद विनोद घई को सौंप दिया गया। अब विनोद घई का बदलाव कर नया AG गुरविंदर गैरी को बनाया जा रहा है।