आम आदमी पार्टी ने खुलकर किया सरकारी तंत्र का दुरुपयोग चुनाव आयोग के सारे नियम तोड़े
जालंधर 10 जुलाई : वेस्ट विधानसभा के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के पूरे पंजाब से आए नेताओं ने खुलकर इस चुनाव को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए प्रभावित किया भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार शीतल अंगूराल ने कल मॉडल हाउस में आम आदमी पार्टी के बठिंडा से यूथ नेता अमरदीप सिंह राजन और दूसरे नेता सुखवंत सिंह सरण जो की फरीदकोट से आम आदमी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट थे उनको इस चुनाव में मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की सरकार का डर दिखाकर मतदान को प्रभावित करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उनको स्थानीय पुलिस थाने ले जाकर पुलिस के पास सौंपा गया अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि शीतल अंगुराल ने इन दोनों नेताओं को पकड़ कर स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी कंप्लेंट की मगर पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से इन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई हिक्की ने कहा कि अगर इन दोनों नेताओं पर प्रशासन ने आम आदमी पार्टी की सरकार के दबाव में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न की तो भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करेगी।सरीन ने कहा अपनी हार होती देख मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब सरकार के सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर हर प्रकार से व्यापारी,इंडस्ट्रियलिस्ट,दुकानदार,सरकारी कर्मचारियों समेत हर वर्ग पर दबाव बनाया और पेशेवर अपराधियों को खुलकर सरक्षण देकर सरकारी सुविधाओ का लाभ आपराधिक छवि वाले लोगो को सरेआम दिया।इतना ही नही हर प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ड अनुसार ज़िम्मेवारी वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष मे निकालने की तय की गयी है।क्यूकी लोकसभा चुनावो मे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने अपनी हार का ठीकरा करीब एक हजार पुलिस मुलाजिमों का तबादला कर उनपर फोड़ा था।इसलिए इस बार प्रशासनिक अधिकारियों के लिए जीयो या मरो जैसा टारगेट उनको दिया।सरीन ने अंत मे कहा इस उपचुनाव ने नौजवान भाजपा उम्मीदवार का राजनीतिक कद और भाजपा की ताकत को पंजाब ही नही देश दुनिया मे बैठे हर पंजाबी को दिखा दिया है।क्यूकी भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल के खिलाफ मौजूदा मुख्यमंत्री समेत 90 विधायक दर्जनों,सांसद,पंजाब सरकार के चेयरमैन,सीनियर आप नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी और कांग्रास के दर्जनों विधायकों और दस सांसदों को भाजपा को हराने की कोशिश करने के लिए हर गली-गली मोहल्ले मोहल्ले जाना पढ़ गया।अब शनिवार को चुनावी नतीजे साबित कर देगे की भाजपा लोकसभा चुनावों की तरह उपचुनाव मे भी मजबूत होकर आगे आयी है।