दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर से चोर शुक्रवार की रात को घर के बाहर खड़ी एक कार साइलेंसर चोरी कर ले गए। शिकायत मिलने के पश्चात मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिला महेंद्रगढ़ के गांव बास निवासी इंद्रजीत ने बताया कि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ उत्तम नगर में किराए पर रहता है। शुक्रवार को ड्यूटी पर आने के पश्चात उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी।
शनिवार सुबह जब कार स्टार्ट की तो आवाज बदली हुई आई। तत्पश्चात उन्होंने देखा कि कार का साइलेंसर ही गायब है। बाद में उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें रात करीब 1 बजे एक सफेद रंग की कार में आए दो युवक उनकी कार का साइलेंसर खोलते हुए नजर आ रहे हैं।