दहेज के लिए तंग परेशान कर पत्नी को घर से निकाला बाहर, पति पर केस दर्ज

74
0

अमृतसर : पत्नी को दहेज के लिए परेशान कर घर से बाहर निकलने के मामले में थाना मजीठा की पुलिस ने उसके पति हनी पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।

रिंपी ने बताया कि 5 साल पहले उसका विवाह हनी के साथ हुआ था। विवाह से पहले ही उसके पति ने दहेज में कार की मांग रख दी थी जिस पर उसके भाइयों ने आई-10 ग्रैंड गाड़ी दी थी, यही नहीं विवाह के बाद आरोपी जिनमें उसका पति हनी परल, सास मधु, ससुर सौरव, जेठ विनय और दहेज की मांग करने लगे, जब उनकी मांगे पूरी न हुई तो उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।