पंजाब : बहन से दुष्कर्म के आरोप में भाई और उसके साथियों पर‌‌ मामला दर्ज

123
0

फरीदकोट: सदर के गांव पक्का में चचेरे भाई ने 17 वर्षीय नाबालिग बहन से रेप किया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने ताया के आरोपी बेटे व उसके 2 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने पिता व भाई के साथ रात में घर के अंदर सोई हुई थी। इसी दौरान उसके ताए का लड़का वहां आया।

वह उसके मुंह को कपड़े से दबाकर उसे उठा कर नजदीक ही में सफेदा के पेड़ के पास ले गया। जहां आरोपी लखविंदर ने उसका रेप किया। इस दौरान उसके 2 अज्ञात साथी भी वहां मौजूद रहे। गोलेवाला चौकी की प्रभारी सुखचैन कौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर लखविंदर सिंह व 2 अज्ञात आरोपियों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।