चंडीगढ़ से मोहाली जा रहे एक युवक से पिस्तौल की नोक पर मोहाली के फेज 10 और 11 के लाइट पॉइंट पर कार छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की कार और घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान जीरकपुर के स्वास्तिक विहार निवासी अभिषेक ठाकुर, गांव पभात निवासी आकाशदीप सिंह और गांव नाभा साहिब निवासी राजवीर सिंह, तीनों जीरकपुर के रहने वाले हैं।
खरड़ निवासी मंगत सिंह ने बताया कि वह रात करीब सवा नौ बजे होंडा सिटी कार में अपने घर जा रहा था। जब वह फेज 10 और 11 के लाइट प्वाइंट पर पहुंचे तो उनके बगल में एक काली क्रेटा कार से दो व्यक्ति उतरे और उनकी कार में बैठ गए। एक आरोपी ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। जान से मारने की धमकी देकर उसे कार की ड्राइवर सीट के पीछे बिठा दिया और एक आरोपी कार चलाने लगा।
आरोपी गाड़ी को फेज-11 मोहाली की तरफ ले गए। उन्होंने रेलवे लाइन के पास एक खाली जगह पर कार रोकी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद उन्होंने उसे कार से धक्का दे दिया और कार लेकर भाग गये. उनका पीछा करते हुए उनका तीसरा आरोपी क्रेटा कार में सवार होकर भाग निकला.जानकारी के मुताबिक इस मामले की जानकारी मिलते ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई. इसमें आरोपियों की पहचान हो गई। आसपास लगे कैमरों से पता चला है कि आरोपी गाड़ी में सवार होकर जीरकपुर की ओर भागे हैं। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है।