जालंधर के इस चौक में चली गोली!, आनन-फानन में पहुंची पुलिस तो…

97
0

जालंधर : शनिवार दोपहर के समय पुलिस के पास किसी ने फोन करके गोली चलने की सूचना दे दी। आनन फानन में थाना 8, थाना रामामंडी की पुलिस और ए.सी.पी. नॉर्थ मौके पर पहुंच गए। पुलिस काफी समय तक आसपास से पूछताछ करती रही लेकिन न ही तो पुलिस को कोई गोली का खोल मिला, न ही कोई चश्मदीद और न ही सी.सी.टी.वी. फुटेज मिली जिसके बाद इस सूचना को अफवाह माना गया।

थाना 8 के सब इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास पुलिस (कंट्रोल रूम नहीं) के पास किसी ने फोन करके जानकारी दी कि लम्मा पिंड चौक नजदीक गोलियां चली हैं। गोलियां चलाने वाले युवा था। जैसे ही उच्च अधिकारियों को इस बारे पता लगा तो दो थानों की पुलिस समेत ए.सी.पी. नॉर्थ मौके पर पहुंच गए। जांच में मौके पर कुछ ऐसा नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। कुछ कैमरों की फुटेज भी खंगाली। बरीकी से जांच की गई लेकिन न ही कोई गोली का खोल मिला और न ही कोई गवाह। पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया जहां से सूचना आई थी।  एस.आई. बलजीत सिंह ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति को उसके बाद फोन ही नहीं लगा। पुलिस का मानना है कि किसी ने शरारत की है लेकिन पुलिस फोन नंबर से कॉल करने वाले की पहचान में जुटी हुई है।