मोगा जिला के बाघापुराना मे गोली चलने की खबर सामने आई है। इस घटना में गोली का छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके से काबू कर लिया है। इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले आरोपी का पुरानी पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है। जिसके कारण किसी बात को लेकर गुस्से में आकर वहां खड़े मोटरसाइकिलो को बीच बाजार तोड़फोड़ की उसके बाद रिवाल्वर से फायर कर दिया। फायर के दौरान छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको इलाज के लिए हस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस गोली चलाने वाले व्यक्ति को काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है जिसमें व्यक्ति को आप साफ देख सकते हो तोड़फोड़ करते हुए यह घटना मोगा रोड संकर ज्वैलर के दुकान के सामने की बताई जा रही है जिनका की कई दिनों से पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। वहीं दुकानदार ने कहा के गोली चलाने वाला व्यक्ति कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हो कर आया था। वहीं पुलिस की ओर से 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है।