अमृतसर में BSF अधिकारियों को मिली सफलता, हेरोइन के चार पैकेट किए बरामद

73
0

अमृतसर : BSF अधिकारियों की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार रात 10 बजे के करीब अमृतसर के सरहदी गांव दाओके में यह सफलता मिली है। रात बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें ड्रोन मूवमेंट का अहसास हुआ। अलर्ट जवानों ने पुजीशन ली, इतनी देर में उन्हें कुछ फेंके जाने का अंदाजा हुआ। जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।

दो घंटे के सर्च के दौरान गांव दाओके के खेतों में BSF को एक ओरेंज रंग का बैग मिला। जिसमें हेरोइन के चार पैकेट रखे गए थे। ड्रोन से फेंकने के लिए उसमें हुक भी लगाया गया था। इसके साथ एक टौर्च भी तस्करों ने साथ भेजी।जब्त की गई खेप का कुल वजन 1.590 कि.ग्रा. मापा गया है। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 10 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है।