फ़िरोज़पुर में BSF ने पाकिस्तान की और से ड्रोन के ज़रिये आई दो किलोग्राम हैरोईन पकड़ी

76
0

फ़िरोज़पुर बी एस एफ ने पाकिस्तान की और से ड्रोन के ज़रिये आई दो किलोग्राम के क़रीब की हैरोईन पकड़ी। ये हैरोईन ज़िला फ़िरोज़पुर के क़स्बा ममदोट के पास चेक पोस्ट गट्टी हयात में पकड़ी गई है। पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट के बाद बी एस एफ ने सरहद पर चलाया था सर्च ऑपरेशन उसके बाद मिली है ये हैरोईन।