BSF और SSOC Fazilka ने बरामद की 1.710kg हेरोइन

bsf-and-ssoc-fazilka-recovered-1-710kg-heroin

182
0

फाजिल्का : बीएसएफ और एसएसओसी फाजिल्का ने जालंधर देहात पुलिस द्वारा साझा किए गए इनपुट पर कार्रवाई करते हुए 1.710 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। मलिकित काली और उसके साथियों के कब्जे से अब तक 24.710 किलोग्राम हेरोइन बरामद की जा चुकी है। एसएसओसी फाजिल्का में एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट सांझा कर दी है।