Breaking :उप-चुनाव को लेकर पंजाब के पटवारियों की सरकार को चेतवानी

49
0

लुधियाना  :  पटवारियों ने आज पंजाब सरकार को चेतावनी दी है। द रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब के पदाधिकारी की एक विशेष मीटिंग आज सर्किट हाउस में मीटिंग हुई। इस मीटिंग की अगवाई पंजाब के प्रधान हरवीर सिंह ढींडसा द्वारा की गई। मीटिंग में प्रधान दिनसा ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पंजाब के पटवारी की मांगे जल्द नहीं मानी गई तो पटवार यूनियन के सभी सदस्य जालंधर में होने वाले उपचुनाव में पंजाब सरकार के खिलाफ जाकर रोष प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनो  से पटवारी यूनियन पंजाब सरकार से अपनी मांगों के चलते मिलने का समय मांग रहे हैं पर पंजाब सरकार उन्हें मिलने का कोई समय नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर जुलाई में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।