Breaking: पंजाब को मिले 5 नए IAS अधिकारी, एक का गृह राज्य पंजाब

77
0
Breaking News Template intro for TV broadcast news show program with 3D breaking news text and badge, against global spinning earth cyber and futuristic style

चंडीगढ़: 179 नवचयनित आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित होने से पंजाब को पांच नये आईएएस अधिकारी मिल गये हैं। इन अधिकारियों में कृतिका गोयल शामिल हैं जो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं, आदित्य शर्मा चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, सुनील दिल्ली के रहने वाले हैं, सोनम पंजाब की रहने वाली हैं जबकि राकेश कुमार मीना राजस्थान के रहने वाले हैं। ये पांचों अधिकारी पंजाब से मिले हैं।