जालंधरः 25 अप्रैल,: जालंधर शहर में पंजाब की बहुचर्चित खांबरा चर्च के पास्टर अंकुर नरूला के घर सहित 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की है। विभाग की तरफ से यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से की गई है, जिसके तहत किसी भी शख्स को घर के अंदर या बाहर जाने नहीं दिया जा रहा, गौर है कि इससे पहले पंजाब में आयकर विभाग की टीम ने पंजाब की मशहूर चर्च और पास्टरों के घरों पर छापा मारा था। छापेमारी जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में हुई थी। उक्त कार्रवाई से चर्च से जुड़े लोगों के बीच हलचल पैदा हो गई है।