Breaking: पंजाब के नए मुख्य सचिव IAS अनुराग वर्मा, जंजुआ 30 जून होंगे सेवा मुक्त

breaking-new-chief-secretary-of-punjab-ias-un

66
0

पंजाब में नए मुख्य सचिव की जल्द ही न्युक्ति होने वाली है और इसके लिए सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा का नाम सबसे ऊपर है। वर्तमान में चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात विजय कुमार जंजुआ 30 जून को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में नया चीफ सेक्रेटरी बनने को लेकर आला अफसरों में लॉबिंग तेज कर दी है। अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है और सीएम भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं।

खबरों के मुताबिक चर्चा वीके जंजुआ को एक्सटेंशन देने की भी है, लेकिन अभी तक केंद्र ने एक्सटेंशन देने के कोई संकेत नहीं दिए हैं और न ही ऐसी कोई औपचारिक जानकारी अभी तक सामने आई है। वीके जंजुआ को 5 जुलाई 2022 को पंजाब का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाए जाने के बाद आईएएस अधिकारी वीके जंजुआ को मुख्य सचिव बनाया गया था। इससे पहले जंजुआ जेल और अतिरिक्त विशेष मुख्य सचिव चुनाव के पद पर तैनात थे।