जालंधर के लद्धेवाली इलाके में गुरुद्वारा सिंह सभा के नजदीक उस समय लोगों में सनसनी फैल गई जब कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने अचानक से असला निकाल 2 फायर कर दिए। मौके पर प्रत्यक्षदर्शी संदीप खोसला जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन पकड़ा था, ने बताया कि वह सैर कर रहे थे कि पीछे से बाइक पर 2 लोग आए और उन्होंने वहां आकर फायर कर दिए।