Breaking : Punjab के इस जिले में हो रही तेज बारिश ! जारी हो गया Alert

72
0

पंजाब डेस्क: पंजाब के मोहाली में झमाझम तेज बारिश हो रही है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मोहाली में बारिश होने से तपामान में गिरावट आई है। तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि तापमान और कम होने की संभावनाएं हैं। वहीं बता दें कि आज मोहाली में हीट वेव का प्रभाव नजर आया था लेकिन अब बारिश  होने से राहत मिली है। जहां बारिश होने से लोगों के चेहरे खिले होंगे वहीं किसानों को भी खुशी मिली है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 2 दिनों के लिए यैलो अलर्ट घोषित किया गया है।

PunjabKesari

वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार के बाद लगातार बारिश होगी। पंजाब में मानसून दस्तक देगा। आने वाले 2 दिनों में गर्मी का जोर देखने को मिलेगा। फिलहाल जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार शाम तक के लिए यैलो अलर्ट बताया गया है।गौरतलब है कि  पिछले कुछ दिनों के दौरान महानगर जालंधर को छोड़कर पंजाब के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई, जिससे राज्यभर में गर्मी का प्रकोप कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली है।