Breaking : जालंधर की राजनीति में बड़ी हलचल, इस उम्मीदवार ने थामा AAP का दामन

70
0

जालंधर : जालंधर वेस्ट विधानसभा उप चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। उप चुनाव की वोटिंग से पहले जालंधर की राजनीति में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है। शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार सुरजीत कौर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत ने उन्हें खुद पार्टी में शामिल करवाया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल में बगावत के बाद अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा सुरजीत कौर से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसी तरह अब अकाली दल के बागी गुट को इस ससय बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि सीएम मान से मिलने का बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। सीएम मान ने उन्हें जालंधर स्थित अपने आवास में पार्टी में शामिल किया है। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि वह सुरजीत कौर को पार्टी में अच्छी  जिम्मेदारी देंगे। आम आदमी पार्टी ने पूर्व भाजपा मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर भगत को उम्मीदवार ऐलान किया हुआ है। आपको बता दें कि 10 जुलाई को चुनाव होने जा रहे हैं जिनका नतीजा 13 जुलाई को होगा।

PunjabKesari