News Sixer24 Desk : झारखंड के धनबाद से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि धनबाद में बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25000 वोल्ट का बिजली की तार गिर गयी है।
इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं घटना को लेकर रेल परिचालन रोक दिया गया है। बताया जा रहा है है कि हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर अचानक 25000 वोल्ट की बिजली की तार गिर गई।
जोकि वहां आस पास लोग खड़े थे उनपर पड़ गई। तार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है। यहीं कुछ लोगों की बिजली के तार से झुलसने की भी सूचना मिली है।