फगवाड़ा: क्रिकेट मैच खेलते समय एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय गौतम स्थानीय गांव ढक्क पंडोरी में क्रिकेट मैच खेल रहा था, जब वह गेंद लेने के लिए मैदान की एक तरफ गया तो वहां पहले से गिरी बिजली की तार से उसे करंट लग गया।
इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव सहित इलाके में मातम छा गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामला गांव ढाक पंडोरी समेत आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।