पंजाब डेस्क: जालंधर के बस स्टैंड के पास युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि बस स्टैंड के पास नशे में कुछ युवकों ने ढाबा मालिक सोनू पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि कुछ युवक ढाबा पर आए। उन्होंने ढाबा मालिक से रोटी मांगी तो मालिक ने मना कर दिया क्योंकि उन्होंने ढाबा पर अपना काम बंद कर दिया था।
पहले तो युवक वापिस चले गए लेकिन कुछ ही देर में वह और युवकों के साथ ढाबा पर आए और मालिक से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने ढाबा मालिक के सिर पर कड़े से वार किए जिसके चलते वह खून से लथपथ हो गया। ढाबा मालिक को जल्द से अस्पताल दाखिल करवाया गया। इस दौरान ढाबा पर उसके पिता भी मौजूद थे। उन्हें भी मामूली चोटें आई। ढाबा मालिक ने बताया कि युवक दुकान के अंदर पड़े 10 हजार रुपए भी उठा कर ले गए।
ढाबा दुकान मालिक सोनू ने बताया कि वह देर रात दुकान खोल कर रखता है। उसके पास देर रात तक ग्राहक आते हैं। घटना की जानकारी थाना डिवीजन नंबर 6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस को दे दी गई है।