बेखौफ लुटेरों का काला कारनामा! दिन-दिहाड़े इस वारदात को दिया अंजाम

50
0

जालंधर: आजकल लुटेरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और उन्हें किसी का कोई डर नहीं रह गया। चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं की खबरें अक्सर सुनने को मिल ही जाती हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के दोमोरिया पुल से सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक महिला दोमोरिया पुल के पास पैदल जा रही थी और तभी अचानक पीछे से 3 बाइक सवार व्यक्ति आए और उक्त महिला का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़ित महिला की पहचान ज्योति निवासी काजी मंडी के रूप में हुई है। पीड़िता ने इस घटना के बारे में थाना नंबर 3 की पुलिस को सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।