पार्किंग को लेकर बाइक सवार युवकों ने तोड़े कार के शीशे

parking-carrying-bike-sava

60
0

जालंधर : जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 2 के अंतर्गत आते चरणजीत पूरा में बीती रात वाहन पार्किंग को लेकर हुए मसले में बाइक सवार युवकों द्वारा एक कार के शीशा तोड़े दिए गएI जिस संबंध में कार मालिक द्वारा पुलिस को शिकायत की गई।

चरणजीत पुरा निवासी दीप मोहन गुप्ता ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे के करीब वह अपनी कार रोजाना की तरह घर के पास स्थित पार्क के पास खड़ी करने गए तो वहां दो बाइक के पास तीन युवक खड़े थे। जब उन्होंने कर पार्किंग की बात कही तो युवक चले गए लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनकी कर के शीशे तोड़े हुए हैंI जब जाकर देखा तो कार के शीशे टूटे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो युवको द्वारा कार के शीशे तोड़ी जाने की फुटेज सामने आईl इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है। दूसरी तरफ पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैI जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।