सुल्तानपुर लोधी के मंड इलाके के कई गांव पिछले एक महीने से लगातार बाढ़ से जूझ रहे हैं. विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित 16 गांवों के लोगों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी नाव बाढ़ प्रभावित गांवों की सेवा के लिए समर्पित की. इस मौके पर प्रार्थना के बाद इस नाव को लोगों की सेवा के लिए सौंप दिया गया. इस दौरान विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने बातचीत में कहा कि यह नाव मांड क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी होगी. उन्होंने कहा कि यह नाव लोगों को बचाने में मदद करेगी और टूटे हुए बांधों को बांधने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि आज मांड के लोगों की एक बड़ी जरूरत पूरी हो गई है और मुश्किल समय में 200 से 300 लोगों को ले जाकर उनकी जान बचाई जा सकेगी.
बाढ़ से जूझ रहे सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र के गांवों को मिली बड़ी राहत
flood-battling-sultanpu