लोगों को बड़ी राहत, पंजाब का सबसे महंगा टोल आज भी रहेगा Free

57
0

लुधियाना : पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के संगठनों ने नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल रेट में की गई बढ़ौतरी के रोष के चलते अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाकर सभी वाहनों को टोल फ्री कर दिया गया है। किसानों द्वारा मांग की जा रही है कि एन.एच.ए.आई. टोल की पुरानी दरों को फिर लागू करे। वहीं इसे लेकर टोल कंपनी का कहना है कि उन्हें करोड़ों का नुक्सान हो रहा है। इसे लेकर किसानों का कहना है कि वह मांग पत्र बना कर बैठे हैं, जिसे वह डी.सी. को सौपेंगे। उनका कहना है कि वह अपनी मांगे पूरी न होने तक धरना नहीं उठाएंगे।

इसे लेकर किसान नेता ने कहा कि पिछले 1 साल में टोल प्लाजा पर 3 बार रेट में बढ़ौतरी की गई है जिस कारण आम लोगों में भारी रोष है। टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों को पहले 1 महीने के लिए 150 रुपए का पास बनाया जाता था परंतु अब उस पास के रेट में बढ़ोतरी करते हुए 340 रुपए वसूल किया जा रहे हैं। अगर लाडोवाल या फिल्लौर के किसी व्यक्ति ने टोल प्लाजा के आसपास जाना होता है तो उसे काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जब यह टोल प्लाजा शुरू हुआ था, तब आने-जाने का टोल 125 रुपए वसूल किए जाते थे पर अब कंपनी 400 रुपए वसूल कर रही है। इसके चलते टोल प्लाजा पर अनिश्चित काल के लिए अपना धरना लगा दिया गया है जब तक नैशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी टोल रेट में की गई बढ़ौतरी को वापस नहीं लेते, तब तक किसान यूनियन के सदस्य टोल प्लाजा पर धरना देकर इसी तरह अपना प्रदर्शन करते रहेंगे।