बड़ी खबर: फरार चल रहे Manpreet Badal के रिश्तेदार के घर Vigilance की रेड

big news absconding manpreet badal

60
0

चंडीगढ़ : मनप्रीत सिंह बादल के रिश्तेदार की चंडीगढ़ सेक्टर 7 स्थित कोठी पर विजिलेंस की टीम ने रेड की है। विजिलेंस की टीम मनप्रीत बादल के अरेस्ट वारंट एवं कोठी का सर्च वारंट लेकर पहुंची। लेकिन रिश्तेदार की कोठी पर भी विजिलेंस की टीम को मनप्रीत बादल नहीं मिले। विजिलेंस अधिकारी ने कहा की प्रॉपर ढंग से इस निर्माणधीन कोठी में सर्च किया गया है। यहां से किसी तरह का कोई एतराज योग दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ। बात दें कि मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में प्लॉट खरीद मामले में फरार चल रहें हैं।