लुधियाना : लुधियाना में 8.49 करोड़ रुपए की डकैती मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जनकारी के अनुसार पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरफ़्तारी से करीब 75 लाख रुपए और बरामद किए गए हैं। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरारतर आरोपियों के नाम मनजिंदर मनी और नरिंदर है। मनजिंदर मनी के घर से 50 लाख रुपए जबकि नरिंदर से 25 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि इस वारदात की मास्टरमइंड मोना डाकू की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में बीते दिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और करीब 5 करोड़ रुपए की बरामदगी की। इस वारदात की मास्टरमइंड एक महिला है जिसका नाम मनदीप कौर है।