बड़ी खबरः Amritpal Singh से मिलने डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे माता-पिता, देखें वीडियो

58
0

चंडीगढ़ः खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह जो कि असम की डिब्रूगढ़ जेल बंद है। उससे मिलने के लिए आज फिर उसके परिजन वहां पर पहुंचे हैं। अमृतपाल से मिलने के लिए 14 दिन पहले पत्नी समेत करीब 10 लोग आए थे। लेकिन इस बार डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल से मुलाकात के लिए सिर्फ उसके माता-पिता पहुंचे हैं। अमृतपाल के माता-पिता के साथ बरनाला से पूर्व सांसद एवं एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा और एक अन्य वकील बृज शर्मा के साथ पहुंचे हैं।

एडवोकेट बृज शर्मा ने कहा कि वह अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह से मुलाकात करेंगे। एडवोकेट बृज ने कहा कि वह पंजाब में उन सभी लोगों की बेल लगा रहे हैं जिन पर एनएसए नहीं लगाया गया है। माता-पिता की जेल में आज पहली मुलाकात है। 4 मई को खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह से मिलने से लिए उसकी पत्नी किरणदीप कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थे के साथ आई थी। किरणदीप ने जेल में पत्नी से मुलाकात की थी और कहा था सब कुछ चढ़दी कला में है। इससे पहले जब वकील और अन्य परिजन मुलाकात के लिए आए थे तो अमृतपाल ने एक चिट्ठी दी थी। जिसमें कौम के नाम संदेश भेजा था।