बड़ी खबरः फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी भीष्ण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

86
0

भुवनगिरीः तेलंगाना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यदाद्री भुवनगिरी में फलकनुमा एक्सप्रेस की कई बोगियों में आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने रेलवे की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक फलगनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से सिकंदराबाद के लिए चलती है। जब ये ट्रेन यदाद्री भुवनगिरी में थी, तो इसकी कई बोगियों में आग लग गई। जिससे अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सभी ने ट्रेन से बाहर निकल अपनी जान बचाई।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेन के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ था। ऐसे में एक डिब्बे में आग लगी। कुछ देर में वो आसपास के डिब्बों में भी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मामले में एक चश्मदीद ने कहा कि ट्रेन बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रुकी। उसकी S4, S5,S6 में आग लगी थी। जिससे यात्री कूदते नजर आ रहे थे। कुछ देर में स्थानीय लोग भी उनकी मदद से पहुंच गए। उनके मुताबिक यात्रियों ने तेजी से भागकर जान तो बचा ली, लेकिन तीनों बोगियां जलकर खाक हो गईं। उनके अंदर रखा यात्रियों का सारा सामान भी जल गया।