Punjab में बड़ी वारदात: दिन-दिहाड़े चली ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी

48
0

तरनतारन : तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण में फायरिंग की घटना मामने आई है। जानकारी मुताबिक, खेमकरण अंतर्गत आने वाले गांव भैणी मस्सा सिंह में जमीन के रास्ते को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हुई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में खालड़ा थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना संबंधी चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, इसी दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। विवाद दौरान एक व्यक्ति समझाने के लिए आया था, उस पर भी फायरिंग कर दी गई। जांच अधिकारी एसएचओ विनोद कुमार का कहना है कि परिवार का बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।