लुधियाना : राखी भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। बहनों के भाई उनसे दूर होते हैं तो वे अपना प्यार राखी भाइयों को कूरियर या पोस्ट ऑफिस के जरिए भेजती हैं। इस बार राखी के त्योहार के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से खास तैयारियां की गई हैं, पोस्ट ऑफिस ने खास तौर पर वॉटर प्रूफ और हाई क्वालिटी लिफाफे तैयार कराए हैं। क्योंकि मानसून के दौरान पूरे भारत में कई जगहों पर बारिश का मौसम होता है। ये लिफाफे राखी को खराब होने से बचाएंगे। इनकी कीमत महज 15 और 20 रुपये तय की गई है और हर पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध हैं। लुधियाना मुख्य डाकघर में सीमा शुल्क अधिकारी भी मौजूद हैं। जिससे कस्टम क्लियर करके भेजा जाता है। और दिल्ली में लिफाफे की जांच नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चूंकि ये विशेष लिफाफे चिन्हित होते हैं, इसलिए इनकी डिलीवरी प्राथमिकता के आधार पर की जाती है।