अमृतसर के गांव सठियाला में गैंगस्टर जरनैल सिंह हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस संबंधी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि, ”एजीटीएफ द्वारा पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया है। इस वारदात में शामिल बंबीहा गैंग के 10 शूटरों की पहचान हुई है। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।” गौरतलब है कि इस हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ली थी। पोस्ट में बंबीह गैंग ने कहा था की गैंगस्टर जरनैल के साथ कोई लेना-देना नहीं था, यह हमारे एंटी ग्रुप जुग्गू खोटी व हैरी चट्ठा से लिंक रखता था।
इसलिए लिए इसे मौत के घाट उतार दिया गया। बता दें अमृतसर सठियाला गांव में गैंगस्टर जरनैल की गोलिया मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने 20 राऊंड से ज्यादा फायरिंग की है। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रही है कि दिन दिहाड़े 3 नाकबपोश बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था।