Big Breaking: खराब मौसम के चलते 15 मिनट पाकिस्तान एयरस्पेस में रहा श्रीनगर से उड़ा जहाज, बाद में अमृतसर करवाया लैंड

73
0

इंडिगो फ्लाइट के पाकिस्तान एयर स्पेस में दाखिल होने की दो सप्ताह में दूसरी बार घटना सामने आई है। अब श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट दो बार पाकिस्तान सीमा में जा पहुंची। मौसम खराब होने के कारण पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस देना पड़ा। जिसके बाद इस फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार बाद दोपहर की है। शाम तकरीबन 3.36 बजे श्री नगर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2124 ने उड़ान भरी थी। 28 मिनट के बाद यह फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण J&K के कोटे जमैल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हो गया। तकरीबन 5 मिनट तक यह फ्लाइट पाक एयरस्पेस में रही और सियालकोट होते हुए जम्मू की तरफ बढ़ गई।लेकिन यहां जम्मू में मौसम खराब होने के कारण यह फ्लाइट वहां लैंड नहीं हो सकी। जिसके बाद फ्लाइट ने अमृतसर का रुख किया। लेकिन 4.15 बजे के करीब यह फ्लाइट दोबारा पाक सीमा में दाखिल हो गई। J&K के कड़ियाल कलां से दाखिल यह फ्लाइट तकरीबन 4.25 बजे के करीब अमृतसर में अजनाला के कक्कड़ गांव के करीब भारतीय सीमा में लौटी।