पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर शेरगिल को भी हाईकोर्ट ने आज बड़ी राहत देते हुए इनके खिलाफ चंडीगढ़ में जनवरी 2020 में दर्ज मामले में चल रहे ट्रायल पर हाई कोर्ट ने आज 19 मई तक रोक लगाते हुए इस मामले में चंडीगढ़ को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।
बता दें कि 10 जनवरी 2020 में इन सभी नेतओं के खिलाफ तब यह एफआईआर दर्ज की गई थी जब यह सभी पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम हाउस का घेराव करने गए थे। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प भी हो गयी थी। इसी मामले में आप के कई नेताओं में खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई थी। इसका ट्रायल चंडीगढ़ की अदालत में चल रहा है।