पिछले कुछ दिनों हुई लगातार बारिश के कारण लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। जिसके चलते लोगों के घर गिरने और बाढ़ आने की खबरें भी सामने आई है। इसी के चलते चार दिन पहले चंडीगढ़ से मनाली जा रही पीआरटीसी बस लापता हो गई थी जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि पुलिस को यह पीआरटीसी बस ब्यास नदी के पास मिली और इसी के साथ एक शव को भी बरामद किया गया। आशंका जताई जा रही है कि यह शव ड्राइवर का भी हो सकता है। आपको बता दें कि यह बस चंडीगढ़ से मनाली की ओर जा रही थी।