BIG Breaking : एसएचओ नवदीप सिंह को डीजीपी ने किया डिसमिस,

big-breaking-sho-navdeep-singh-co-dg

151
0

कपूरथला  : ढिल्लों बर्दस सुसाइड केस में डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीपी ने एसएचओ नवदीप सिंह को डिसमिस कर दिया है यानि कि उन्हें पंजाब पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया है। नवदीप सिंह को डिसमिस करने की पुष्टी कपूरथला के एसपी डी ने की है। डिसमिस के बाद परिवार जश्नबीर का संस्कार करने के लिए मान गया है। जालंधर के जीटीबी नगर गुरुद्वारे में चार बजे जश्नबीर का संस्कार किया जाएगा। बता दें कि एसएचओ नवदीप सिंह और उसकी टीम से परेशान होकर जश्नबीर और मानवजीत ढिल्लों ने नहर में छलांग लगा दी थी। जश्नबीर की लाश कुछ दिन पहले मिल गई थी।