चंडीगढ़ : मान सरकार ने बाढ़ से मरने वालों के परिजनों को राहत कोष से तत्काल राशि देने के निर्देश दिए हैं। रेवेन्यू मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने आला अधिकारियों से मीटिंग के दौरान यह निर्देश दिए। मंत्री जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बाढ़ पीड़ितों के लिए 71.50 करोड़ रुपये और जारी करेंगे। सभी डिप्टी कमिश्नरों को बाढ़ प्रभावित लोगों तक राशन और दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मानव जीवन और संपत्ति के साथ-साथ बेसहारा पशुओं को भी बचाने के लिए विशेष उपाय करने को कहा है।