Big Breaking : Congress को एक और बड़ा झटका, Dalvir Singh Goldy ने पार्टी से दिया इस्तीफा

79
0

संगरूर : लाेक सभी चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा हैं। लोकसभा हलका संगरूर (Lok Sabha Seat Sangroor) से कांग्रेस के जिला प्रधान दलवीर सिंह गोल्डी (Dalveer Singh Goldy) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। बता दें, लोकसभा हलका संगरूर से कांग्रेस द्वारा विधायक सुखपाल खेहरा को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारे जाने के बाद से दलवीर सिंह गोल्डी नाराज चल रहे थे।

इस बात की जानकारी खुद दलवीर सिंह गोल्डी ने फेसबुक पेज पर पाेस्ट डाल कर दी हैं। दलवीर सिंह गोल्डी ने लिखा हैं, कि सत श्री अकाल मित्रो, भारी मन से मैं आज अपने परिवार की खातिर यह निर्णय ले रहा हूं और जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, मेरे सहकर्मी, वे अच्छी तरह जानते हैं कि यह निर्णय लेना मेरे लिए कितना कठिन था। मैं और मेरे सहकर्मी इसके बारे में जानते हैं।’ आपका आपना दलवीर सिंह गोल्डी।