लतीफपुरा के लोगों के लिए भगवंत मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन ने किया ये ऐलान, पढ़ें\

176
0

जालंधर, : मॉडल टाउन से सटे लतीफपुरा में बेघर किए लोगों के लिए मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा ने बुधवार को वीडियो जारी करके इसका ऐलान किया है। संघेड़ा के मुताबिक पंजाब सरकार ने लतीफपुरा के लोगों को बीबी भाणी कंप्लेक्स में फ्लैट के साथ-साथ सूर्या एंकलेव में प्लाट देने का ऐलान किया है। यानि कि जो लोग फ्लैट नहीं लेना चाहते, वह प्लाट ले सकते हैं। संघेड़ा का कहना है कि सरकार ने इसके लिए 15 दिन का समय दिया है। इस स्कीम का फायदा लेने वाले 15 दिनों के भीतर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट या डीसी दफ्तर में अपनी अर्जी दे सकते हैं। संघेड़ा ने साफ तौर पर कहा कि इस स्कीम का फायदा सिर्फ जरुरतमंद लोगों को ही दिया जाएगा।