जेल जाने से पहले केजरीवाल ने की भावुक अपील: ‘मेरे माता-पिता का ख्याल रखना’

61
0

नेशनल डेस्क: दिल्ली सीएम अरविंद  केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भावुक अपील की। सुप्रीम कोर्ट में 2 जून को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मैं हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। आज मैं आपसे अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं। मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. उनके लिए दुआ करना।

वहीं, इससे पहले दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतरिक्त पानी देने की याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है कि भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में पानी की जरूरत बढ़ गई है। देश की राजधानी की जरूरत पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है।