दिवाली से पहले लुधियाना में पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की रेड, 9 टन प्लास्टिक जब्त

before-diwali-9-tons-of-plastic-seized-by-pollution-department-in-ludhiana

148
0

लुधियाना : दिवाली से पहले लुधियाना के फोकल प्वाइंट में पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की रेड की। पॉल्यूशन डिपार्टमेंट ने प्लास्टिक कैरी बैग बनाने वाली फैक्ट्री में दबिश दी। इस दौरान विभाग द्वारा 9 टन के करीब प्लास्टिक का मटेरियल जब्त किया गया। आपको बता दें कि पहले ही सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग पर पाबंदी लगी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी और कहा कि जांच जारी है।