जालंधरः अगर आप भी देर रात कार से निकलते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, यहां देर रात कार सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की कोशिश की। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित सुखविंदर कौर ने बताया कि वह देर रात कार से खाने के निकली थी। जैसे ही वह बी.एम.सी. रोड से जाते हुए ग्रीन पार्क गेट की बैकसाइड पर पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर रुकने का इशारा किया और कैश निकालने के लिए कहा।
इतने में महिला ने अपनी सूझ-बूझ से गाड़ी भगा ली, जिसके बाद गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। इतने में बदमाश वहां से भाग निकले, राहगीरों ने मदद करते उसे अस्पताल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा। वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।