BBMB की पंजाब-हिमाचल के अधिकारियों के साथ बैठक खत्म, स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में

bbmb-rights-of-punjab-himachal

121
0

चंडीगढ़ : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड  की पंजाब और हिमाचल के अधिकारियों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। हिमाचल ने बीबीएमबी से आग्रह किया था कि बीबीएमबी फिलहाल हर रोज जिस रेशों में पानी की सप्लाई विभिन्न राज्यों को कर रहा है फिलहाल उस पर रोक लगाई जाए। क्योंकि हिमाचल की नदियां पहले ही उफान पर हैं और इस पानी से हिमाचल के नदियों के आस पास वाले क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। आज हुई मीटिंग में उन्हें स्पष्ट कर दिया गया है कि बीबीएमबी जिस रेशों से हर रोज विभिन्न राज्यों को पानी की सप्लाई करता है वह सप्लाई करना अत्यंत आवश्यक है और वह सप्लाई निरंतर जारी रहेगी। फिलहाल डैम से किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त पानी छोड़ने की जरूरत नहीं है स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।