पाक में हिंदु लडक़ी के अपहरण व दुष्कर्म मामले का Avinash Rai Khanna ने लिया कड़ा संज्ञान

82
0

होशियारपुर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाक के सिंध प्रांत में एक अन्य अल्पसंख्यक हिंदु लडक़ी का 7 दोषियों द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पीडि़ता के दोषियों को सजा दिलवाने हेतु केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों का गढ़ माने जाने वाले सिंध प्रांत के गांव कोट गुलाम मुहम्मद मीरपुर खास से यह मामला सामने आया है जिस संबंधी समाचार भी प्रकाशित हुए हैं।

खन्ना ने अपने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर को बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दशा बहुत दयनीय है। पाक में अल्पसंख्यकों के लिए सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है जबकि वहां कट्टड़पंथियों का ही राज है जो आए दिन अल्पसंख्यकों की लडक़ीयों की आबरू, धार्मिक स्थलों तथा जिंदगियों से खिलवाड़ करते हैं। खन्ना ने बताया कि भारत धर्मनिर्पेक्ष देश है जहां हर धर्म को बराबरी का मान सम्मान मिलता है। ऐसे में पाक में रह रहे अल्पसंख्यक भारत की ओर आशा भरी नजर से देख रहे हैं।

खन्ना ने विदेश मंत्री से मांग की कि पाक के सिंध प्रांत के उक्त गांव में अपहरण व दुष्कर्म पीडिता अल्पसंख्यक हिंदु लडक़ी के दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए यह मामला पाक सरकार के साथ सख्ती से उठाया जाए। खन्ना ने यह भी मांग की कि पाक में अल्पसंख्यकों की जान माल तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।