विदेश से आए पंजाबी नौजवान पर तेजधार हथियार से हमला, गंभीर घायल

punjabi youth coming from abroad

92
0

लुधियाना : दुबई से आए बाल किशन शर्मा नाम के युवक पर कृपाण से जानलेवा हमला किया गया। दरअसल, बाल किशन अपने परिवार के साथ अपने बच्चे को टीका लगवाने जा रहे थे, तभी दरेसी रोड पर उनकी कार गलत साइड से आ रहे एक ऑटो से टकरा गई। जिससे ऑटो चालक बाल किशन से बहस करने लगा और फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया और उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बाल किशन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने दरेसी थाने की पुलिस से नाराजगी जताई है। परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में न्याय नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।