Jalandhar पहुंचे Arvind Kejriwal, ‘आप’ उम्मीदवार के हक में निकाला रोड शो

55
0

जालंधर : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों के चलते पंजाब दौरे पर हैं जिसके चलते वह आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जालंधर से ‘आप’ उम्मीदवार पवन टिनू के हक में रोड़ शो निकाला। केजरीवाल का रोड शो लवकुश चौक से शुरू हुआ जोकि शेखा बाजार से होते हुए भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) में खत्म हो गया। इस दौरा रोड शो के  पूरे रूट पर सी.एम. सिक्योरिटी व भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

PunjabKesari

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने इंकलाब जिंदाबाद के नारा लगाया रोड शो को संबोधित करते हुए लोगों को आई लव यू कहा। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सभी को बहुत मिस किया। जब पंजाब सी.एम. भगवंत मान उनसे मिलने जेल में आते थे तो मैं उनसे पूछता था कि पंजाब में सब कैसे चल रहा है। आप लोगों ने 2 साल पहले हमारी सरकार बनाई थी। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही बनी हुई है। इन्होंने मुझे भ्रष्टाचार बनाकर जेल में भिजवा दिया।16 मार्च को चुनावों की घोषण होते ही 21 मार्च को मुझे गिरफ्तार कर जेल में भिजवा दिया गया। इन्हें डर था कि केजरीवाल रहा तो केंद्र सरकार को खतरा हो सकता है।